About Us Sampoorna Samaj Party
दिनांक 5 मार्च सन 2016 दिन शनिवार सुबह 11 बजे स्थान बाबा गंगादास आश्रम गैरवाह, शाहगंज, जौनपुर, उत्तर प्रदेश, पर एक बैठक हुई और बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, आरक्षण, किसानों की परेशानिया, महिलाओं पर अत्याचार, महिला सशक्तिकरण, sc/st जैसे काले कानून, स्वक्षता, एवं गरीबी और ऐसे तमाम मुद्दो पर गहन चर्चा हुई, और एक राजनैतिक दल का गठन किया गया । वहाँ पर उपस्थित सम्पूर्ण सदस्यों की सहमति से श्री अमरेन्द्र ( मंगल ) पाण्डेय जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अनुराग पाण्डेय जी को राष्ट्रीय महासचिव एवं श्री अरविंद कुमार जी को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया एवं पार्टी का नाम "सम्पूर्ण समाज पार्टी" निर्धारित किया गया ।
About Us Sampoorna Samaj Party
सम्पूर्ण समाज पार्टी के प्रेरणास्रोत
सम्पूर्ण समाज पार्टी की भारत के संविधान में सच्ची निष्ठा और श्रध्दा है । लालबहादुर शास्त्री, अब्दुल कलाम, डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरणा लेकर सम्पूर्ण समाज पार्टी लोकतंत्र धर्म निरपेक्षता और समाजवाद में आस्था रखेगी । सम्पूर्ण समाज पार्टी का विश्वास ऐसी राज व्यवस्था में है, जिसमे आर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता का विकेन्द्रीकरण निश्चित रूप से हो । पार्टी शांतिमय तथा लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रकट करने के अधिकार को मान्यता प्रदान करती है, इसमे सत्याग्रह तथा शांतिपूर्ण विरोध शामिल है । धर्म पर आधारित राज्य की अवधारणा का सम्पूर्ण समाज पार्टी विरोध करती है, सम्पूर्ण समाज पार्टी विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा बनाये रखेगी तथा उनमे सन्निहित समाजवाद , धर्म निरपेक्षता एवं प्रजातंत्र के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहेगी । सम्पूर्ण समाज पार्टी भारत की सम्प्रभुता, एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखेगी। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति जो सम्पूर्ण समाज पार्टी के धारा 2 को स्वीकार करता हो 21 रुपया त्रैवार्सिक शुल्क देकर सम्पूर्ण समाज पार्टी का प्रारम्भिक सदस्य बन सकता है । शर्त यह है की वह अन्य किसी राजनैतिक एवं साम्प्रदायिक दल जिसकी पृथक सदस्यता, पृथक संविधान एवं पृथक कार्यक्रम हो, का सदस्य ना हो
Majedar Video K Liye Yaha Click Kare
हमारा संकल्प एवं लक्ष्य
1- राष्ट्रीयता को बेचे नहीं, इसे हमें अपनाना है | |
2- जातिवाद , धर्मवाद और साम्प्रदायिकता के कलंक से मातृभूमि को बचाना है |
3- सदभावना व सामाजिक, न्याययुक्त विकास |
4- अलगाववाद, जातिवाद, धर्मवाद व भ्रष्टाचार का कोई स्थान ना रहे |
5- महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाना ।
( सिर्फ राजनीति ही सम्पूर्ण समाज पार्टी का लक्ष्य नही )
राजनीति हिंदुस्तान का मुख्य स्तंभ है, अगर स्तंभ गिरता है तो घर की छत भी गिर जाती है और उसमें दब कर मरते है सिर्फ घर वाले | आज के समय में राजनीति को कोई बचा सकता है तो वह है हम सभी भारतीयों की ईमानदारी और बिना किसी दिखावे के साथ होने वाली सच्ची देश भक्ति | अगर हर हिन्दुस्तानी अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाये तो ये मुठठी भर नेता ( जो देश का फायदा अपने स्वार्थ के लिये उठाना चाहतें है |) चाहकर भी राजनीति के चेहरे को विकृत नहीं कर पायेंगे और तब भारतीय राजनीति का मृत प्राय दिल फिर से धड़कने लगेगा | हमारे देश को ईमानदार, क्षमतावान एवं आदर्शवान नेतृत्व तभी प्राप्त होगा, जब परिस्थितियों का मूल्यांकन राजनीतिक दल अपने स्तर से करे | जन सेवा की भावना को सही दिशा देने की जरूरत है | यह इस देश के राजनीतिक दलों का ही कार्य है, कि वे इस देश को एकता के सूत्र में बांधे रखें | यह कार्य तभी होगा जब वे स्वयं जनता के समक्ष एक दिखें| देश के विकास के लिये, गरीब से गरीब व्यक्तियों के जीवन में खुशियाँ भरने के लिये, सब को शिक्षा मिलें, सब को चिकित्सा सुविधा मिलें | देश के जवान और देश के किसानो का उत्साह का माहौल बने | आपसी सदभाव का माहौल बनें | महिलाओं को सम्मान दिया जाए |
देश को बदलने के लिये सबसे पहले खुद को बदलने की जरूरत है | आज नई राजनीति की जरूरत है जो कहने में नहीं करने में विश्वास करती हो अब योग्य व्यक्ति को लाने की और साथ देने की जरूरत है| हम सभी का नियत साफ हो तो एक आदमी कुछ भी कर सकता है, देश को बदलने के जज्बा होना चाहिये, सम्पूर्ण समाज पार्टी का साथ दें तभी देश बदल सकता है | नये नये लोगों को घर से निकल कर देश को बदलने की जरूरत है, क्योंकि अगर हम अभी नहीं जगे तो देश लूट जायेगा और बट जायेगा | हम लोगो को हिन्दू-मुस्लिम से आगे बढ़कर भेद भाव को त्याग कर बेबसों को, योग्य व्यक्तियों को और महिलाओं को आगे लाना है| जाति पाति और भेद भाव से ऊपर उठकर देश में कुछ करने की जरूरत है |
About Us Sampoorna Samaj Party
आगे आयें, और देश के निर्माण की तरफ नये विकल्प को चुने| और हम सभी लोग एक होकर नये तरीके से नये रूप से अपने देश के लिये कार्य करें | | " सम्पूर्ण समाज पार्टी " जो सम्पूर्ण समाज और सम्पूर्ण वर्ग को समान रूप से जाति पाति और भेद भाव से ऊपर उठकर धर्म तथा साम्प्रदायिकता के भेदभाव को त्याग कर सिर्फ मनुष्यता को अपना लक्ष्य बना कर देश में एक जुट होकर काम कर रही है,उसे अपना साथ और सहयोग दें क्योंकि सम्पूर्ण समाज पार्टी को आपकी जरूरत है जिससे उसके नये भारत का संकल्प पूरा हो सके |