Sampoorna Khabar

उत्तर प्रदेश में परिषदीय शिक्षकों के पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल

 


सम्पूर्ण खबर (लखनऊ)। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बहुप्रतीक्षित पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए 1 से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जबकि जिले के अंदर स्थानांतरण के लिए 2 से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा होगी।

पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होगा सत्यापन
शिक्षकों के स्थानांतरण को पारदर्शी बनाने के लिए आवेदन की जांच और सत्यापन की विस्तृत योजना बनाई गई है। अंतर जनपदीय तबादले के लिए 15 अप्रैल तक शिक्षकों को अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा। 16 से 20 अप्रैल तक यह आवेदन सत्यापन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे जाएंगे। इसके बाद 21 से 25 अप्रैल के बीच जिला स्तरीय समिति की बैठक में संस्तुति दी जाएगी।

शिक्षक 26 अप्रैल से 10 मई तक ओटीपी आधारित जोड़ा (पेयर) बनाएंगे और 15 मई को स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे।

जिले के अंदर स्थानांतरण की प्रक्रिया
जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया समान रूप से तय की गई है। आवेदन करने के बाद 15 अप्रैल तक शिक्षकों को अपने दस्तावेज संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करने होंगे। सत्यापन और आपत्तियों के समाधान के बाद 18 मई को स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे।

नई तैनाती पर जल्द होगी ज्वाइनिंग
स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद शिक्षक अपनी नई तैनाती वाले विद्यालयों में ज्वाइन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया से सैकड़ों शिक्षकों को अपने पसंदीदा स्थान पर स्थानांतरण का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने कार्य को बेहतर ढंग से संपादित कर सकेंगे।