Sampoorna Khabar

शाहीन बाग की शेरनी सफूरा जरगर बिना ब्याह हो गई गर्भवती?, सोशल मीडिया पर लोग बना रहे मजाक


safura zargar
फोटो सोशल मीडिया द्वारा 
 शाहीन बाग की शेरनी सफूरा जरगर बिना ब्याह हो गई गर्भवती?, 
सोशल मीडिया पर लोग बना रहे इसी तरह का मजाक और इसी तरह की तरह तरह की टिप्पणिया कर रहें है


आइए जानते है क्या है मामला दरसल सफूरा जरगर ने सोमवार को एक अधिकारी से बदतमीजी से बात की थी। बताया गया है कि तीन महीने की गर्भवती सफूरा के अलावा और भी महिला कैदी यहां ऐसी हैं, जो गर्भवती हैं। शाहिन बाग दिल्ली मे नागरिकता बिल के विरोध में हुए अघोषित सड़क जाम के बारे में तो आप अच्छे से जानते ही होंगें, कि कितने लोगों ने उस दौरान परेशानियाँ झेली थीं, गुडग़ांव और साउथ दिल्ली या नोएडा से दिल्ली जाने वालों को उस समय के जाम ने नाकों तले चने चबा दिये थे. यहाँ क्लिक करें 

सोशल मीडिया पर लोग अफवाह फैला रहें है की शाहिन बाग की क्रांति गर्ल सफूरा जरगर बिना शादी किए ही गर्भवती हुई है, और मौहतरमा अभी शाहिन बाग और दिल्ली दंगों मे संलिप्तता के चलते तिहाड़ जेल में बंद हैं, सफूरा के गर्भकाल पर लोग अफवाह फैलाते हुए 2-3 महीने का अंदेशा लगा रहे हैं।यहाँ क्लिक करें


सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे है की जामिया में पढने वाली सफूरा अभी तक अविवाहित हैं गर्भावस्था की चर्चा हम इसलिए कर रहे हैं, क्योकि लोग सोशल मीडिया पर लिख रहें है की इनकी अभी शादी नही हुई है सफूरा ने अभी हाल ही में हुए शाहीन बाग में आंदोलन में हिस्सा लिया था और अच्छी तरह से विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर जोरदार नेतृत्व किया था पर एक चर्चा इनको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत तेज चल रही है की ये अभी शादीशुदा नही है पर ऐसा नही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये शादीशुदा है इनकी शादी वर्ष 2018 में ही हो चुकी है ,यहाँ क्लिक करे

जेल अधिकारियों का कहना है कि जब से कोरोना वायरस का आतंक शुरू हुआ है। तब से जो भी कैदी जेल में लाया जाता है। उसे शुरूआत के कम से कम 14 दिन अलग आइसोलेशन वॉर्ड में बिताने पड़ते हैं, ताकि अगर उस कैदी को कोरोना वायरस के कोई लक्षण हो तो वह अन्य कैदियों तक न पहुंचे। इसी के चलते सफूरा को भी अलग सेल में रखा गया था। समय पूरा होने के बाद अब सफूरा को अन्य कैदियों के साथ रखा गया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि सफूरा ने सोमवार को एक अधिकारी से बदतमीजी से बात की थी। बताया गया है कि तीन महीने की गर्भवती सफूरा के अलावा और भी महिला कैदी यहां ऐसी हैं,  यहाँ क्लिक करें

सफूरा जरगर छात्रा है जामिया में पढ़ती हैं और अभी शादीशुदा है या नहीं हम इसकी पुष्टि नहीं करतें हैं , पर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा लोग जोरो पर कर रहें है की सफूरा शादीशुदा नही है और बिना ब्याह के ही वो गर्भवती है, सोशल मीडिया पर लोग शाहीन बाग को न केवल अय्याशी का अड्डा बता रहें हैं बल्कि सफूरा के गर्भवती होने को इससे जोडकर भी  लिख रहे हैं, इन लोगों का यह भी कहना है कि पूरा भेद खुल जाने पर तमाम एक्टिविस्ट यह कह रहे हैं सफूरा जरगर की तो सगाई हो गई थी और वह अपने फ़ियानसे के साथ लिव-इन में रहती थी पर अगर हम सोशल मीडिया पर ध्यान दें तो सबकी अलग अलग राय है और अलग अलग  विचार,यहाँ क्लिक करें

हद तो तब हो गयी जब सोशल मीडिया पर लोग रेनकोट के बिना स्नान की बातों को भी लोग सफूरा के ऊपर डालकर लिखने लगे हैं जो की बिल्कुल निंदनीय है , लोग सफूरा के बच्चे के पिता के बारे में न केवल जानने के लिए उत्सुक हैं अपितु इस खबर से सफूरा जरगर चर्चा के दायरे में आ गयी हैं, वैसे बिना विवाह के गर्भवती होना भारत समाज में अच्छा नही माना जाता, लेकिन सफूरा जरगर शादीशुदा है या नही या गर्भवती होना यह उनका निजी मामला है हमारी शुभकामनाएं सफूरा जरगर के और उनके शिशु के साथ हैं, यहाँ क्लिक करें

नोट - सफूरा जरगर की शादी हुई है या नहीं हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। सोशल मीडिया पर जिस तरह से लोग लगातार अफवाह और निंदनीय कृत्य कर रहें है यह पूर्णतया गलत है 
यदि वह शादीशुदा नही भी है तो माँ बनना या गर्भवती होना उनका निजी मामला है इसमे किसी को कोई आपत्ति नही होनी चाहिए