Sampoorna Khabar

बाबा गंगादास आश्रम में स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न

 सुइथाकला | ग्राम सभा गैरवाह अन्तर्गत स्थित बाबा गंगादास की कुटी पर आज स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष अवधेश दूबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया।



इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तथा मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आश्रम परिसर की साफ-सफाई में सक्रिय भागीदारी निभाई और आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।

मंडल अध्यक्ष अवधेश दूबे ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं बल्कि इसे जीवनशैली बनाना चाहिए। इस दौरान दिनेश चन्द्र पाण्डेय, रमेश सिंह, सुरेश सिंह, कृष्ण धारी सिंह,अजय पाण्डेय,दीपू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।