Sampoorna Khabar

विदिशा जिला पदाधिकारियों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा, तमाम मुद्दो पर हुई गहन चर्चा- पढ़िए खबर


सम्पूर्ण समाज पार्टी विदिशा इकाई के सिरोंज ब्लॉक युवा मोर्चा की बैठक रविवार को सिरोंज तहसील के पीछे काली माता मंदिर प्रांगण में सम्पूर्ण समाज पार्टी सिरोंज ब्लॉक के पदाधिकारी, सदस्य एवं जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विदिशा की उपस्थिति में संपन्न हुई।

इस विशेष बैठक में पिछले दिनों मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापनों के संबंध में चर्चा की गई एवं मांगों को ना मानने की स्थिति में आगे की रणनीति पर चर्चा भी की गई।

सभी पदाधिकारियों ने सिरोंज में रेलवे लाइन, औद्योगिक इकाई लगाने, शराबबंदी एवं बेरोजगारी और किसान आयोग के गठन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी एवं निष्ठा पूर्वक इन मुद्दों को पूरा करवाने का संकल्प भी लिया। ब्लॉक अध्यक्ष (युवा मोर्चा) मनमोहन दुबे द्वारा सम्पूर्ण समाज पार्टी विदिशा इकाई में सदस्यता अभियान तेज कर पार्टी को मजबूती दिलाने का संकल्प दिलाया गया। जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा) चंद्र मोहन शर्मा द्वारा भारतीय नागरिकों को समान अवसर और एक देश एक कानून के लिए धारा 30 की समाप्ति के साथ जिसमें बहुसंख्यक को भी धार्मिक शिक्षा का अधिकार दिलाने हेतु चर्चा की गई।

ब्लॉक उपाध्यक्ष मलखान कुशवाहा द्वारा आभार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को संकल्प दिलाया कि हम सदा सच्चाई के साथ देंगे एवं तन मन धन से पार्टी के संकल्पों को पूरा करने में सहयोग प्रदान करेंगे।

इस बैठक में वीरू नायक, दीनदयाल जाटव, सुनील अहिरवार, प्रभात कुमार पाठक, रंजीत अहिरवार, अरमान खान साबिर खान, वीर सिंह, धर्मेंद्र नायक, धर्मेंद्र राठौर, अनिल कुशवाहा, प्रमोद शर्मा, जगदीश कुशवाहा, बलबीर सिंह दांगी, मिस्टर दांगी, अभिषेक कुशवाहा एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।