शाहगंज। बसंती देवी आईटीआई कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टैबलट/स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।
समारोह में कॉलेज के प्रबंधक डॉ. राज कुमार मिश्रा, देवी प्रसाद चौरसिया, प्रधानाध्यापक दिवाकर मिश्रा, सुनील तिवारी और ईशानारायण मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरण एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीक का सही उपयोग करने और अपने ज्ञानवर्धन में इसे सहायक बनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने सरकार द्वारा मिले स्मार्टफोन के लिए आभार प्रकट किया और इसे अपने शैक्षिक उद्देश्यों के लिए उपयोग करने का संकल्प लिया।