कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं, लेकिन अब उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है।
आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।
निधि तिवारी की इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति वाराणसी और समूचे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उनकी काबिलियत और प्रशासनिक दक्षता ने उन्हें इस ऊंचे पद तक पहुंचाया है।