Egenda of Sampoorna Samaj Party-सम्पूर्ण समाज पार्टी के प्रमुख उद्द्येश्य
1- सर्वेक्षण के बाद आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करना, पदोन्नति में आरक्षण को पूर्णतः खत्म करना, वरिष्ठता एवं कार्यानुसार पदोन्नति करना। रोजगार में आरक्षण को न लागू होने देना
2- किसान आयोग का गठन, किसानों की पूर्ण कर्ज माफी, उनके द्वारा उपजाये गये फसलों का उचित मूल्य, गरीब किसानों के जीवन यापन हेतु भत्ता एवं सस्ते दाम पर खाद बीज बिजली आदि उपलब्ध कराया जायेगा।
3- महिला सशक्तीरण योजना के तहत महिला सुरक्षा व महिलाओं को सरकारी नौकरी, लघु एवं गृह उद्योग हेतु ब्याज मुक्त कर्ज सब्सिडी के साथ एवं गरीब व असहाय महिलाओं को जीवन यापन हेतु भत्ता दिया जायेगा।
4- योग्यता के आधार पर सभी बेरोजगारों को रोजगार। जिसके लिये रोजगार व स्वरोजगार गारंटी योजना ( स्वरोजगार हेतु ब्याज मुक्त कर्ज एवं बेरोजगारी भत्ता )दिया जायेगा।
5- सेवामुक्त कर्मचारियों के लिये पुनः पेंशन योजना एवं सभी कार्यरत कर्मचारियों के लिये पेंशन योजना लागू की जायेगी।
6- दुर्घटनाओं के स्थिति में F.I.R. की कापी प्राप्त होने एवं पुष्टि होने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जायेगी जिसका अधिकार तहसीलदार तक को प्राप्त होगा।
7- गरीबों एवं असहायों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा पूर्णतः मुफ्त दी जायेगी एवं स्नातकोत्तर तक सभी के लिये मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा लागू की जायेगी।
8- महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों के लिये सरकारी परिवहन सेवाओं में रियायती टिकट दर लागू किया जायेगा एवं ग्रामीण स्तर तक सरकारी परिवहन सेवाओं को पहुंचाया जायेगा।
9- पर्यावरण की सुरक्षा व प्रदूषण पर रोक हेतु गंगा, यमुना जैसी बड़ी नदियों एवं सभी सहायक नदियों के दोनों किनारों पर वृहद वृक्षारोपण एवं स्वक्षता हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
10- भीख प्रथा को खत्म कर भिखारियों को मुख्य धारा में लाने एवं किन्नरों के लिये विशेष योजनाओं का निर्माण किया जायेगा।
11- शिक्षा में खेलकूद एवं मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिये आवश्यक योजनायें बनाई जायेंगी ताकि प्रतिभाशाली लोगों को अवसर प्रदान हो।
12- न्यायपालिका में मुकदमों के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रदेश स्तर पर नीतिया बनाई जायेगी एवं आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारियों की नई नियुक्तियां भी की जायेगी।
13- सुरक्षा क्षेत्र में सेवा कर रहे लोगों ( सेना व पुलिस एवं वन विभाग ) के शहीद होने पर एक करोड़ व अपंग होने पर पचास लाख प्रदेश सरकार की तरफ से दी जायेगी।
14- शिक्षा एवं स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु आधुनिक सुविधाओं से लैश नये विद्यालयों एवं अस्पतालों का निर्माण किया जायेगा।
15- छोटे बड़े व्यापारियों के कर समस्याओं व सेवा कर, प्रोफेशनल टैक्स, डीजल, पेट्रोल के करों की समीक्षा करके सभी के हितों में फैसला लिया जायेगा
16- संविदाकर्मी, अतिथि शिक्षकों, मानदेय ग्रहीता जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता आदि का मानदेय बढ़ाया जायेगा एवं आवश्यकतानुसार नई नियुक्तियां की जायेगी।
17- किसानों के लाभ की खेती हेतु नई योजनायें, औद्योगिक प्रगति हेतु नई नीतियां, बिजली बिल कम करने हेतु समीक्षा, आदिवासियों व दलितों के जीवन स्तर को सुधारने हेतु योजनायें, प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने हेतु अधिनियम एवं गरीब मजदूरों को सुदृढ़ करने हेतु योजनायें लायी जायेंगी।
18- कृषि पैदावार बढ़ाने, पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था, जनता के शिकायतों के तुरंत निस्तारण हेतु, लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने हेतु वृद्ध, दिव्यांग, असहाय के व्यक्तिगत सहायता हेतु आवश्यक योजनायें लागू की जायेंगी।
19- राज्य में आर्थिक निवेश हेतु, राज्य में नये कालेज, मेडिकल कालेज, शिक्षित व स्वस्थ्य करने हेतु सभी आवश्यक कार्य के लिये योजनायें, मध्यप्रदेश राज्य को सुदृढ़, स्वच्छ, स्वस्थ बनाने के लिये हरसंभव प्रयास एवं योजनाओं को लागू किया जायेगा।
20- सम्पूर्ण समाज पार्टी के जितने भी विधायक, सांसद होंगे उन सभी के लिये ये बाध्यता होगी की अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा महीने में दस दिन करें एवं जनता जनार्दन से मिलकर उनकी समस्याओं को जाने तथा समस्या निराकरण हेतु उचित कार्यवाही करें।