Sampoorna Khabar

हिन्दुत्व देश के लिए सही नहीं है मुसलमानों को दिक्कत होगी- सैफ अली खान ने एक कार्यक्रम में कहा- पढ़िए खबर



सैफ अली खान

सैफ अली खान जो बॉलीवुड के अभिनेता है, उन्होंने राष्ट्रवाद, हिन्दुवाद, अजान और इस्लामोफोबिया समेत काफी सारे मुद्दों पर खुल कर बातचीत की और अपनी राय भी पेश की है। इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में शिरकत की और करते हुए उन्होंने बहुत बड़ी साफगोई इन मुद्दों पर अपनी राय भी रखी। अपने मुखर और प्रखर विचारो के लिए चर्चित रहने वाले 46 साल के सैफ अली खान ने इस राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बोला कि राष्ट्रवाद गजब की चीज है और सबके विकास के लिए जरूरी भी है लेकिन उनके विचार थोड़े जुड़ा से है हिंदुत्व को लेकर।उसके बाद सैफ अली खान ने बोला, ”कि राष्ट्रवाद अदभुत है और हमारे विकास के लिए बहुत जरूरी भी है, लेकिन क्या हिंदुत्व के लिए भी ये सब चीज है ऐसी ही है? और मुझे ऐसा नहीं लगता है।” यहाँ भी क्लिक करें 👇


सैफ अली खान के हिसाब से भारत जैसा देश जो सर्कुलर है, जहा अल्पसंख्यक रहते है, अगर हिंदुत्व को भी जरूरी कर दिया जाये तो इस सबसे मुसलमानो को भी परेशानी हो सकती है।सैफ अली खान ने बोला कि भले ही उन्हें हिंदुत्व से कोई दिक्क्त नहीं हो सकती है क्योकि उनकी दुनिया, उनका समाज ये सब कुछ कुछ अलग ही है हमारा मतलब विशिष्ट है, उन्हें सुरक्षा भी प्राप्त है। करीना कपूर जो बॉलीवुड की ही एक्टर है उनसे दूसरी शादी करने वाले सैफ अली खान ने बोला, ”कि मुझे तो एक हिन्दू राज्य में भी रहने में कोई दिक्क्त नहीं है, लेकिन कानून को सभी के लिए बराबर बना दिया जाना चाहिए।” सैफ अली खान के हिसाब से मेरे जैसी विशिष्ट सभी को मिलनी चाहिए। सैफ अली खान ने इसी कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री में सारे कलाकारों के अंदर जो दर है उस डर को भी उन्होंने सबसे शेयर किया है। यहाँ भी क्लिक करें 👇


उन्होंने बोला कि हम उस इंडस्ट्री में रहते है जहा डर के आधार पर चलता है, लेकिन ये सारा डर जो है वो ही आपको आगे बढ़ने के लिए मदद करता है, कुछ करते रहने को ही बोलता है ये डर। लोग पिछड़ जाने के डर से काम करते है। सैफ अली खान ने बोला कि एक बार एक इंसान ने उनसे पूछा था, कि क्या वो हलके से नील रंग का सूट पहन सकते है फिर उन्होंने जवाब दिया की नहीं मुझे ये रंग पसंद नहीं है। सैफ अली खान के हिसाब से उनके इसी जवाब से आमिर खान हसे भी थे। उस टाइम आमिर खान ने बोला, कि उन्हें ये जवाब नहीं देना चाहिए था, बल्कि उन्हें ये बोलना चाहिए था कि ये जो रंग है वो मेरे लिए अच्छा नहीं है मेरे लिए ये रंग अनलकी है, इसलिए ये रंग के कपडे वो लाते ही नहीं है।यहाँ भी क्लिक करें 👇