Sampoorna Khabar

पाकिस्तान और चीन ने लांच किया थिंक टैंक और नाम रखा ' रंडी ' अब सोशल मीडिया पर लोग उड़ा रहें हैं मजाक - पढ़िए पूरी खबर

Randi bhavan pakistan
Foto By Social media
चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त थिंक-टैंक लॉन्च किया और संक्षिप्त नाम रखा RANDI- चीन-पाक का साझा थिंक टैंक मज़ाक का मुद्दा बना - पढ़िए पूरी खबर यहाँ भी क्लिक कीजिए 👇👇


सदाबहार मित्र चीन और पाकिस्तान ने मंगलवार को अपना संयुक्त थिंक टैंक शुरू किया, जिसके नाम का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्वीटर पर कई लोगों ने इस संक्षिप्त नाम को दोनों देशों के बीच नजदीकी से जोड़ कर देखा है। सदाबहार मित्र चीन और पाकिस्तान ने मंगलवार को अपना संयुक्त थिंक टैंक शुरू किया, जिसके नाम का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।यहाँ भी क्लिक कीजिए 👇👇


द रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंटरनेशनल (आरएएनडीआइ) को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पाकिस्तान की पहली यात्रा के दौरान शुरू किया गया। इसके संक्षिप्त नाम को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है क्योंकि इसका उच्चारण हिंदी और उर्दू के शब्द ‘रंडी’ जैसा है जो अपमानजनक संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है। ट्वीटर पर कई लोगों ने इस संक्षिप्त नाम को दोनों देशों के बीच नजदीकी से जोड़ कर देखा है। चंदन संधू नाम के एक यूजर ने कहा है, ‘पाकिस्तान अब आधिकारिक रूप से चीन की रंडी है।’यहाँ भी क्लिक कीजिए 👇👇


एक अन्य यूजर प्रशांत केई ने ट्वीट किया है, ‘पाक ने आखिरकार अपनी असलियत दिखा ही दी और चीन के साथ मिलकर रंडी नाम का एक थिंक टैंक बना डाला।’ लेखिका व राजनीतिक कार्यकर्ता फातिमा भुट्टो ने अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट किया है, ‘हां, यह थिंक टैंक के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण नाम है…।’फातिमा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती हैं। प्रख्यात भारतीय पत्रकार शेखर गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि इस पांच अक्षरों के संक्षिप्त शब्द को तैयार करने में पाक-चीन की संयुक्त कल्पना रही होगी।यहाँ भी क्लिक कीजिए 👇👇


न्यूज को शेयर जरूर करें 🙏 किसी सुझाव या सहयोग के लिए आप हमें कमेन्ट करें और बताएं । यहाँ भी क्लिक कीजिए 👇👇