क्या है विवादः वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन में दिखाया गया है कि जब आर्मी जवान बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाता है। उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है। इसके बाद उसके साथ इंटिमेट होने के दौरान यूनिफॉर्म को फाड़ती है। हिंदुस्तानी भाऊ ने भी इसी सीन का पुलिस एफआईआर में जिक्र किया है। इस विवादित सीन को लेकर लोगों के बीच काफी आक्रोश है। यहाँ भी क्लिक करें 👇👇
लोग भारतीय सेना और प्रशासन से Ekta Kapoor खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना करती है बलिदान, उसी सेना का ALT balaji करता है अपमान । xxx Web Series विवादः हिंदुस्तानी भाऊ के FIR के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की कर रहे मांग। यहाँ भी क्लिक करें 👇👇
एकता कपूर के वेब सीरीज XXX 2 के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा। AltBalaji Web Series XXX 2 controversy: एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT Balaji पर स्ट्रीमिंग हुई वेब सीरीज XXX के दूसरे सीजन को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। ये विवाद तब शुरू हुआ जब बिग बॉस फेम और मशहूर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने सीरीज के कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति जताई और इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यहाँ भी क्लिक करें 👇👇
हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर पर जमकर भड़ास निकाली। एकता कपूर को देशद्रोही बताते हुए उनको भारतीय आर्मी से माफी मांगने सहित संभल जाने के लिए कहा। यहाँ भी क्लिक करें 👇👇
बता दें कि एकता कपूर के वेब सीरीज xXx का विवादों से नाता कोई नया नहीं है बल्कि इसको लेकर वे पहले भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं।एकता कपूर साल 2015 में xXx नाम की वेब सीरीज नहीं बल्कि एक फिल्म बना रही थीं। जिसको केन घोष निर्देशित कर रहे थे। फिल्म में छोटी-छोटी 6 स्टोरीज दिखाई जानी थीं। फिल्म को लेकर सारी तैयारियां हो गई थी। फिल्म का एक बोल्ड पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका था जिसकी टैग लाइन थी- ‘वैलंटाइन्स छोड़, अब सिर्फ पलंग तोड़।’ पोस्टर पर काफी विवाद हुआ था। यहाँ भी क्लिक करें 👇