Sampoorna Khabar

ब्राह्मणों की नाराजगी पर यूपी सरकार दे रही सफाई, अब नाराज ब्राह्मणों को मनाने में जुटी है सरकार- अंकित पाण्डेय



अंकित पाण्डेय सम्पूर्ण खबर

विकास दुबे कांड पर सम्पूर्ण खबर के संवाददाता से बात करते हुए राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश प्रचारक अंकित पांडेय ने कहा कि हम विकास दुबे हत्या कांड पर सरकार से सफाई नहीं मांग रहे हैं बल्कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए और सिर्फ विकास दुबे ही नहीं जितने भी अपराधी इस प्रकरण में सामिल हैं सबको सजा मिलनी चाहिये । आगे अंकित पाण्डेय ने कहा की आखिर ब्राह्मणों के साथ ही सरकार ऐसा बर्ताव क्यों कर रही है ब्राह्मणों ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने मे पूरा दमखम लगा दिया था लेकिन आज ब्राह्मणों के ही पीठ पर सरकार खंजर क्यों घौंप रही है। आये दिन उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या क्यों हो रही है यहाँ भी क्लिक करें 👇


क्या केवल ब्राह्मण ही दोषी हैं विकास दुबे अपराधी था तो उसे कोर्ट को सजा देना चाहिए न कि फर्जी इन्काउन्टर सरकार द्वारा प्लान करके किया जाए, विकास दुबे हत्या कांड की जांच होनी चाहिए नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को दुबारा सरकार बनाना मुश्किल होगा प्रदेश सचिव अशोक पांडेय ने बताया कि कमलेश तिवारी के हत्यारे आज भी खुले आम घूम रहे हैं उनका इनकांउटर कब होगा जबकि कमलेश तिवारी के हत्यारों की पहचान भी की जा चुकी है, आगे श्री पाण्डेय ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा की योगी सरकार ब्राह्मण विरोधी सरकार है यदि इनका रवैया ब्राह्मणों के प्रति नहीं बदला तो इस विधानसभा चुनाव में इनको भुगतना पड़ेगा  । यहाँ भी क्लिक करें 👇