Sampoorna Khabar

Bholenath's seat became a reserve in Mahakal Express- महाकाल एक्सप्रेस में भोलेनाथ की सीट हुई रिजर्व

महाकाल एक्सप्रेस में भोलेनाथ की सीट हुई रिजर्वमहाकाल एक्सप्रेस में भोलेनाथ की सीट हुई रिजर्व, कौन सी मिली सीट पढ़े पूरी खबर-

Bholenath's seat became a reserve in Mahakal Express, which seat was read, full news- 

रविवार को भारत के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और रवाना किया । यह एक्सप्रेस रेलगाड़ी वाराणसी के काशी विश्वनाथ नगरी से चलकर इंदौर को जाएगी ।  यह ट्रेन तीनो ज्योतिर्लिंग बाबा विश्वनाथ नगरी , बाबा महाकाल की नगरी महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर तक यातायात को जोड़ेगी । अब इसमे खास बात यह है की इस ट्रेन में मिली जानकारी के अनुसार एक सीट बाबा भोलेनाथ के लिए रिजर्व की गई थी पर यह आगे रहेगी की नही इस पर रेलवे अधिकारियो का कहना है की आगे हम विचार करेंगे की सीट भोलेनाथ के लिए रिजर्व रहेगी या नही

भोलेनाथ को कौन सी मिली सीट- 

बाबा की नगरी से चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस में जो सीट भोलेनाथ को एलाट की गई थी उसका नंबर कोच B 5 में सीट नंबर 64 था और बड़ी ही बेहतरीन सजावट के साथ बाबा भोलेनाथ की फोटो को सीट पर रखा गया था ।  अब तक की मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के इतिहास में यह पहली बार हुआ है की किसी ट्रेन में देवो के देव महादेव कहे जाने वाले भोलेनाथ को किसी ट्रेन में रिजर्व सीट दी गई हो । जानकारी के अनुसार यह महाकाल एक्सप्रेस रविवार को बाबा की नगरी वाराणसी से इंदौर के लिए चली है

कब कब मिलेगी सेवा-
महाकाल एक्सप्रेस में भोलेनाथ की सीट हुई रिजर्व, कौन सी मिली सीट पढ़े पूरी खबर-अब तक की मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन भोलेनाथ की नगरी वाराणसी से इंदौर के लिए हफ्ते में तीन दिन चलेगी और विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है की इस ट्रेन में भक्तिभाव से परिपूर्ण हल्की आवाज में संगीत भी बजाया जाएगा । रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के हर डिब्बे में दो सुरक्षा कर्मी रहेंगे और सभी यात्रियों के लिए शाकाहारी खाने की व्यवस्था होगी , पर अभी तक यह सूचना आधिकारिक तौर पर नही मिली है की जो भोजन व्यवस्था यात्रियों के लिए की जाएगी उसका पैसा टिकट के साथ वसूल लिया जाएगा या यात्री ट्रेन के अंदर ही पैसा देकर भोजन ले सकेंगे ।

IRCTC द्वारा होगा परिचालन-


सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन भारतीय रेलवे के IRCTC के द्वारा परिचालन किया जाएगा । आधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलबार और गुरुवार को दोपहर 2:45 बजे और रविवार को दोपहर 3:15 पर वाराणसी कैंट स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे उज्जैन महाकालेश्वर और 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी